सोच / सुनना / सहना
छोटी सोच शंका को जन्म देती है, बड़ी सोच समाधान को।
सुनना (गुरु की सीख/ कटु सीख) सीख लिया तो सहना सीख जाओगे और सहना सीख लिया तो रहना।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
छोटी सोच शंका को जन्म देती है, बड़ी सोच समाधान को।
सुनना (गुरु की सीख/ कटु सीख) सीख लिया तो सहना सीख जाओगे और सहना सीख लिया तो रहना।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
5 Responses
आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ही का कथन सत्य है कि छोटी सोच शंका को जन्म देती थी, बडी़ सोच समाधान खोजती है! सुनना यानी गुरु की सीख या कटु सीख यदि सीख लिया तो सहना सीख जाओगे और सहना सीख लिया तो रहना! जीवन का कल्याण करना है तो गुरु जो उपदेश देते हैं, उस को आत्मसात करना चाहिए!
निंदा हो या प्रशंसा,
ऊंचे रखिए कान।
प्रमाद बढ़ता एक है,
दूजा दुख की खान।।
Yahan par, ‘कटु सीख’ ko kaise apply kiya ?
संसारी जीव को हितकारी बातें कटु लगतीं हैं और गुरु हितकारी सीख ही देते हैं।
Okay.