ध्यान
आचार्य श्री विद्यासागर जी तथा मुनि श्री सौम्य सागर जी आसपास के कमरों में थे। बरसात शुरू हो गई। सौम्य सागर जी ने अपनी खिड़कियाँ और दरवाजे बंद कर लिए। ध्यान आया तब आचार्य श्री का कमरा भी जाकर देखा, दोनों खुले हुए थे और आचार्य श्री ध्यान में थे, उनके ऊपर बौछारें आ रहीं थीं। दरवाजा खिड़की बंद की। जब आचार्य ध्यान से उठे उनसे क्षमा मांगी कि मैंने अपनी खिड़की तो बंद कर ली पर आपकी देर से की।
आचार्य श्री… जब बौछारें गिर रही थीं तब ध्यान बहुत अच्छा लग रहा था, बंद होने पर डिस्टर्ब हो गया।
मुनि श्री सौम्य सागर जी (प्रवचन 9 फ़रवरी)
2 Responses
ध्यान को परिभाषित किया गया है वह पूर्ण सत्य है। अतः जीवन के कल्याण के लिए ध्यान करना परम आवश्यक है।
Pujya Acharya shri aur Pujya Maharajshri ke charnon me shat shat Naman !