बच्चों को राजकुमार मानो/राजकुमारों की तरह परवरिश करो, चलेगा ।
पर राजा मत मान लेना वरना वे ख़ुद तो सैनिक ही बन पायेंगे और माता-पिता उनके सेवक !
गौरव – चिंतन
Share this on...
4 Responses
उपरोक्त कथन सत्य है कि बच्चों को राजकुमार मानो या राजकुमारों की तरह परवरिश करो चलेगा, लेकिन राजा मत मान लेना वरना वे खुद सैनिक बन जायेंगे और माता-पिता को उनके सेवक होना पड़ेगा।
जीवन में जो चक्रवर्ती भी बने थे लेकिन यह नहीं हुआ था कि उनकी संतान चक्रवर्ती बन सके ।
माता पिता के व्यवहार से बच्चों के दिमाग में यदि ये समझ बैठ गयी कि वे राजा हैं तो superiority complex आ जायेगा/ पुरुषार्थ कम हो जायेगा, तब वे क्या बन पायेंगे ?
राजा बनने की जगह सैनिक !
4 Responses
उपरोक्त कथन सत्य है कि बच्चों को राजकुमार मानो या राजकुमारों की तरह परवरिश करो चलेगा, लेकिन राजा मत मान लेना वरना वे खुद सैनिक बन जायेंगे और माता-पिता को उनके सेवक होना पड़ेगा।
जीवन में जो चक्रवर्ती भी बने थे लेकिन यह नहीं हुआ था कि उनकी संतान चक्रवर्ती बन सके ।
Can meaning of “वे ख़ुद तो सैनिक ही बन पायेंगे” be explained, please?
माता पिता के व्यवहार से बच्चों के दिमाग में यदि ये समझ बैठ गयी कि वे राजा हैं तो superiority complex आ जायेगा/ पुरुषार्थ कम हो जायेगा, तब वे क्या बन पायेंगे ?
राजा बनने की जगह सैनिक !
Okay.