नामकर्म तो सब जीव अपना-अपना लेकर आते हैं फिर बच्चों की शक्ल प्राय: माँ से क्यों मिलती है ?
हर कर्म द्रव्य, क्षेत्र, काल और भाव की अपेक्षा फल देता है। यहां पर माता-पिता का द्रव्य प्रभावित करेगा। इसलिए माता-पिता से शक्ल मिलती है।
मुनि श्री सौम्य सागर जी (जिज्ञासा समाधान- 26 फ़रवरी)