शिक्षा
सांसारिकता में गुणा-भाग, पारिमार्थिकता में गुणात्मक प्रगति,
सांसारिकता में त्रिकोण/षटकोण, पारिमार्थिकता में दृष्टिकोण विषय रहता है ।
मुनि श्री प्रमाण सागर जी
सांसारिकता में गुणा-भाग, पारिमार्थिकता में गुणात्मक प्रगति,
सांसारिकता में त्रिकोण/षटकोण, पारिमार्थिकता में दृष्टिकोण विषय रहता है ।
मुनि श्री प्रमाण सागर जी
One Response
शिक्षा का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है। अतः उक्त कथन सत्य है कि संसारिकता में गुणा भाग और पारिमार्थिकता में गुणात्मक प़गती होती है। इसीलिए सांसारिकता में त्रिकोण,षटकोण रहता है जबकि पारिमार्थिकता में मुख्य द्वष्टिकोण विषय रहता है। अतः जीवन में गुणा भाग को महत्व कम देना चाहिए लेकिन पारमार्थिकता में द्वष्टि कोण सही होने पर अपना कल्याण कर सकता है।