वात्सल्य
शरीर से जो भी निकलता है, वह गंदा होता है, पर दूध क्यों नहीं ?
क्योंकि दूध वात्सल्य से निकलता है ।
आर्यिका श्री सुपार्श्वमती माताजी
शरीर से जो भी निकलता है, वह गंदा होता है, पर दूध क्यों नहीं ?
क्योंकि दूध वात्सल्य से निकलता है ।
आर्यिका श्री सुपार्श्वमती माताजी
One Response
वात्सल्य- -मुनि,आर्यिका, श्रावक और श्राविका रुप साधर्मी जनों से गाय बछड़ा के समान स्वाभाविक स्नेह रखना सम्यग्दृष्टि का वात्सल्य गुण होता है।
अतः उपरोक्त कथन सत्य है कि शरीर से जो भी निकलता है वह गंदा होता है,पर दूध नहीं। यह माता के बच्चें के साथ वात्सल्य होता है, इसलिए उनसे बच्चें के लिए दूध मिलता है।गाय में वात्सल्य होता है, इसके कारण उससे दूध प्राप्त होता है।