नियंत्रण
बुरा मत बोलो, देखो, सुनो के लिये बहुत मेहनत करनी पड़ती है/दोनों हाथ से मुंह, आंख, कान बंद करने होते हैं।
मुनिराज ने कहा – बस एक उँगली माथे पर रख लो….
“बुरा मत सोचो”, वचन, दृष्टि, श्रवण तीनों नियंत्रित हो जायेंगे।
मुनि श्री महासागर जी
बुरा मत बोलो, देखो, सुनो के लिये बहुत मेहनत करनी पड़ती है/दोनों हाथ से मुंह, आंख, कान बंद करने होते हैं।
मुनिराज ने कहा – बस एक उँगली माथे पर रख लो….
“बुरा मत सोचो”, वचन, दृष्टि, श्रवण तीनों नियंत्रित हो जायेंगे।
मुनि श्री महासागर जी
One Response
जीवन में हर क्षेत्र में मन वचन काय पर नियंत्रण रखना परम आवश्यक है ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है। अतः मुनिराज का कथन सत्य है कि बुरा मत बोलो,बुरा नहीं सोचना एवं द्वष्टिकोण भी सही रखना चाहिए ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है।