क्रोध
कार का इंजन, फेल/बंद होने के काफी देर पहले से गर्म होना शुरु हो जाता है । यदि समय रहते पानी डाल कर ठंडा कर लिया तो गाड़ी चलती रहेगी ।
मुनि श्री अविचलसागर जी
कार का इंजन, फेल/बंद होने के काफी देर पहले से गर्म होना शुरु हो जाता है । यदि समय रहते पानी डाल कर ठंडा कर लिया तो गाड़ी चलती रहेगी ।
मुनि श्री अविचलसागर जी
One Response
क़ोध अपने और दूसरे के अहित करने रुप क़ूर परिणाम को कहते हैं,यह जीवन की दुर्बलता है। अतः उपरोक्त कथन सत्य है कि कार का इंजन फेल या बंद होने के पूर्व गर्म होना शुरू होने लगता है, अतः समय रहते उसको पानी डालकर ठंडा कर लिया हो तो गाड़ी चलती रहती है। अतः जीवन में क़ोध आने की संभावना हो तो उसको समय पर शान्त कर लेना आवश्यक है ताकि जीवन की गाड़ी चलती रह सकती है,तभी अपना कल्याण करने में समर्थ हो सकते हैं।