तुम्हारा संसार की ओर देखना असंयम;
संसार का तुम्हारी ओर देखना संयम है।
मुनि श्री सुधासागर जी
Share this on...
4 Responses
संयमित का मतलब व्रत व समिति का पालन करना मन वचन काय से अशुभ प्रवृति का त्याग करना या इन्द़ियों को वश में रखना ही संयम है।
उपरोक्त कथन सत्य है कि तुम्हारा संसार की और देखना असंयम है, जबकि संसार का तुम्हारी ओर देखना संयम है। अतः जीवन को पवित्र बनाना है तो हर जगह संयम रखना चाहिए ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है।
4 Responses
संयमित का मतलब व्रत व समिति का पालन करना मन वचन काय से अशुभ प्रवृति का त्याग करना या इन्द़ियों को वश में रखना ही संयम है।
उपरोक्त कथन सत्य है कि तुम्हारा संसार की और देखना असंयम है, जबकि संसार का तुम्हारी ओर देखना संयम है। अतः जीवन को पवित्र बनाना है तो हर जगह संयम रखना चाहिए ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है।
Can meaning of the lines “संसार का तुम्हारी ओर देखना संयम है” be explained, please ?
जब संसारी तुमको आदर्श मानेंगे तभी तो तुम्हारी ओर देखेंगे !
ज्यादातर लोग असंयमी ही होते हैं इसलिये संयमी को आदर की दृष्टि से देखते हैं।
Okay.