कर्म काटना
बच्चा (10 साल) – गुरु जी !
कहते हैं णमोकार (भगवान का नाम) पढ़ने से पाप कट जाते हैं ! फिर पाप करने से डरें क्यों ?
पाप करो, जाप करो, माफ करो !!
कमरा साफ रखने के लिए भगवान के नाम की झाड़ू काम करती है लेकिन खिड़कियाँ खुली रखीं तो पाप रूपी धूल गंदा करती रहेगी ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
One Response
उपरोक्त कथन सत्य है कि कर्म काटना परम आवश्यक है ताकि पुण्य की प्राप्ति हो सकती है। अतः उपरोक्त कथन सत्य है कि बच्चों के णमोकार मंत्र पढ़ने पर कर्म कटते हैं, इसलिए पाप कार्य करने से बचना चाहिए। जैसे घर में शुबह झाड़ू लगाते हैं उससे सफाई होती है, लेकिन खुली हुई खिड़की को रखोगे तो पाप रुपी धूल जमती रहगी। अतः जिस प्रकार पाप रुपी गन्दगी झाडू लगाने से साफ़ होती है,इसी प्रकार णमोकार मंत्र पढ़ने पर कर्म कटते हैं।ऐसा करने पर जीवन का कल्याण हो सकता है।