कारण / कार्य
बीमारी में कई बार कहा जाता है कि कारण पता नहीं लग रहा,
उसे डॉक्टर की भाषा में Idiopathic(Idiot डॉक्टर, Pathic बीमार) कहते हैं ।
आप के दु:खों का कोई कारण ना हो तो उसे भी Idiopathic(Idiot कारण न समझने वाला, Pathic कर्मों से बीमार) कहेंगे ना !
पर बिना कारण के कार्य होता नहीं, सो दुःखों का कारण पूर्व के कर्म ही होंगे ना !!
डॉ.एस.एम.जैन
One Response
यह कथन सत्य है कि बिना कारण कार्य होता नहीं है ।आजकल प़ाणी दुखी हैं पूर्व कर्मो के कारण ।अतः यह समझ आ जावे कि कर्मो के कारण है तो धर्म से जुड़कर दुखो को समाप्त किया जा सकता है।