गर्भज
मोक्ष, गर्भज जीव ही जाते हैं ।
तो हमें गर्भ में धारण करने/ ऐसा जन्म देने वालों का सम्मान करना चाहिए न !
मोक्ष जाने से पहले हम सबको कम से कम एक बार तो गर्भज बनना ही होगा ।
यदि वर्तमान के माता पिता का अपमान करेंगे तो भविष्य में गर्भज बनने का सौभाग्य कैसे प्राप्त होगा !
मुनि श्री सुधासागर जी
One Response
गर्भ कल्याणक में तीर्थंकर के गर्भ में आने पर होने वाला उत्सव इस अवसर पर इन्द आकर तीर्थंकर के माता-पिता को भक्ति पूर्वक सिंहासन पर विराजमान कर उनका अभिषेक सम्मान आदि करते हैं और तीर्थंकर का स्मरण करके तीन प़दिक्षणा देते हैं।
अतः उक्त कथन सत्य है कि मोक्ष,गर्भज जीव ही जातें हैं तो हमें गर्भ में धारण करने और ऐसा जन्म देने वालों का सम्मान करना आवश्यक है।मोक्ष जाने से पहले कमसे कम एक एक बार गर्भज बनना ही होगा। अतः यदि वर्तमान के माता-पिता का अपमान करोंगे तो भविष्य में गर्भज बनने का सौभाग्य मिलना मुश्किल होगा। अतः जीवन में हर पल माता-पिता को सम्मान देने का भाव रखना अनिवार्य है।