धीरज
जब जल गंदा हो जाता है
तो उसे हिलाते नहीं, शांत छोड़ देते हैं ,
धीरज रखते हैं…….,
गंदगी अपने आप नीचे बैठ जाती है….
साफ जल अपने आप ऊपर आ जाता है…..
इसलिये जो धीरज रख सकता है,
वह अपना इच्छित सब कुछ पा सकता है….
स्पीडब्रेकर कितना भी बड़ा हो,
गति धीमी करने से झटका नहीं लगता ।
उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो,
शांति से विचार करने पर, जीवन में झटके नहीं लगते ।
???? सुरेश ????
One Response
भगवान् श्री महावीर स्वामी के द्वारा सभी को सन्देश दिया गया है जो किसी भी परिस्थिति में, चाहे सुख/दुख या अन्य परेशानियों में जो धीरज रखेगा वही जीवन में आनन्द और सन्तुष्टी की प़ाप्ती करेगा ।