पुद्गल / प्रदेश
एक परमाणु एक प्रदेश में रहेगा।
दो परमाणु एक प्रदेश में भी रह सकते हैं यदि बद्ध हों/अवगाहित होकर।
दो प्रदेशों में तीन परमाणु भी रह सकते हैं – एक प्रदेश में एक, दूसरे में बद्ध होकर दो।
ऐसे ही असंख्यात से लेकर अनंत परमाणु, एक प्रदेश से लेकर असंख्यात प्रदेशों (क्योंकि परमाणु तो लोकाकाश में ही रहेंगे) में भी रह सकते हैं।
मुनि श्री प्रणम्यसागर जी
One Response
उपरोक्त कथन सत्य है कि एक परमाणु एक प़देश में रहेगा।यह कथन भी सत्य है कि दो परमाणु एक प़देश में रह सकते हैं यदि बद्ब हो या अविगाहित होकर। अतः ऐसे ही असंख्यात से लेकर अनंत परमाणु एक प़देश से लेकर असंख्यात प़देशो में भी रह सकते हैं।