ऋषभनाथ भगवान के आने से पहले इन्द्र ने अयोध्या में मन्दिर बनवाये जबकि भगवान तो कभी दर्शन/पूजा करते नहीं।
भगवान को संसार में लाने वालों ने उसमें दर्शन/पूजा की।
धर्म का बीज ऊसर धरती पर नहीं उगता।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
Share this on...
One Response
उपरोक्त कथन सत्य है कि आदिनाथ भगवान के आने के पहिले इन्द़ ने अयोध्या में मन्दिर बनवाये गये थे, जबकि भगवान् तो दर्शन या पूजा नहीं करते हैं, जबकि भगवान् को संसार में लाने वालों ने दर्शन एवं पूजा की थी। उपरोक्त कथन भी सत्य है कि धर्म का बीज ऊसर धरती पर नहीं उगता है। अतः धर्म का बीज उपजाऊ भूमि पर होना चाहिए ताकि सभी प्राणियों को उसका लाभ मिलता रहे। बिना धर्म के जीवन का कल्याण नहीं हो सकता है।
One Response
उपरोक्त कथन सत्य है कि आदिनाथ भगवान के आने के पहिले इन्द़ ने अयोध्या में मन्दिर बनवाये गये थे, जबकि भगवान् तो दर्शन या पूजा नहीं करते हैं, जबकि भगवान् को संसार में लाने वालों ने दर्शन एवं पूजा की थी। उपरोक्त कथन भी सत्य है कि धर्म का बीज ऊसर धरती पर नहीं उगता है। अतः धर्म का बीज उपजाऊ भूमि पर होना चाहिए ताकि सभी प्राणियों को उसका लाभ मिलता रहे। बिना धर्म के जीवन का कल्याण नहीं हो सकता है।