मलद्वार
नौ मलद्वारों में से, 2 One way हैं, 2 पर Natural Filters लगे हैं(आँखें), बाकी 5 Direct Highway (मुंह, नाक*, कान) हैं, इसलिये इन 5 पर Filter लगाना जरूरी है (बीमारियों तथा पिटने से बचने के लिये भी) ।
मुनि श्री सुधासागर जी
* नाक सिकोड़ने से भी झगड़े हो जाते हैं।
One Response
उपरोक्त कथन सत्य है कि नौ मलद्वारो में 2 रास्ते हैं,दो पर नेचुरल फिल्टर लगे हैं, बाकी 5 फिल्टर जो सीधे, जैसे मुंह,नाक ,कान,इन फिल्टरों का लगाना उपयुक्त है। अतः उपरोक्त कथन सत्य है कि सभी फिल्टरों का विधिवत उपयोग करने से बीमारियों से बचाव हो सकता है शरीर के स्वास्थ्य के लिए सभी फिल्टरों का समुचित उपयोग करना आवश्यक है ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है।