वेषभूषा
जब एक केस की फ़रियाद के लिये वकीलों को (गर्मियों में भी) काली Uniform पहननी होती है तो असंख्यात गुनाहों की फ़रियाद के लिये (भगवान की पूजा के समय) Prescribed Dress नहीं होनी चाहिये क्या ?
मुनि श्री सुधासागर जी
जब एक केस की फ़रियाद के लिये वकीलों को (गर्मियों में भी) काली Uniform पहननी होती है तो असंख्यात गुनाहों की फ़रियाद के लिये (भगवान की पूजा के समय) Prescribed Dress नहीं होनी चाहिये क्या ?
मुनि श्री सुधासागर जी
One Response
उपरोक्त कथन सत्य है कि पूजादि कार्य में धोती और टुपट्टा का ही प़ावधन है। अदालत में काला कोट पहिनने को अनिवार्य किया गया है, जजों को भगवान का रुप दिया गया है, लेकिन उसके सामने उपयुक्त uniform आवश्यक है। कानूनी मामलों में हस्ताक्षेप नहीं कर सकते हैं।