संस्कारों पर विजय
हींग की डिब्बी से गंध कैसे दूर हो ?
1. केसर को ज्यादा-ज्यादा मात्रा में बार-बार भरने से।
बार-बार शुभ क्रियाओं से, अशुभ संस्कार खत्म हो जाते हैं।
2. डिब्बी को तपाने से।
तप से भी अशुभ संस्कार समाप्त हो जाते हैं।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
One Response
आचार्य श्री विधासागर महाराज जी का कथन सत्य है कि हीगं की डिब्बी की गंध केसे दूर होगी, इसमें केसर को ज्यादा ज्यादा मात्रा में बार बार भरने से! बार बार शुभ क़ियायो से अशुभ संस्कार खत्म हो जाते हैं, इसके अलावा डिब्बी को तपाने से, तप से भी अशुभ संस्कार समाप्त हो जाते हैं! अतः जीवन में संस्कारों को तपाना चाहिए ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है!