उपवन को सुंदर बनाये रखने के लिये सड़े/ सूखे/ असुंदर पत्तों को हटाना होता है।
ऐसे ही जीवन में से सड़ी गली आदतों को हटा दें तो क्या जीवन सुंदर नहीं बन जायेगा !
चिंतन
Share this on...
One Response
सुन्दर जीवन के लिए अपनी बुराईयों को छोड़कर अच्छे गुणों को ग़हण करना है, जैसे अच्छा व्यवहार, अच्छा चारित्र, प्रेम भाव आदि ताकि सुन्दर जीवन कहा जायेगा।
One Response
सुन्दर जीवन के लिए अपनी बुराईयों को छोड़कर अच्छे गुणों को ग़हण करना है, जैसे अच्छा व्यवहार, अच्छा चारित्र, प्रेम भाव आदि ताकि सुन्दर जीवन कहा जायेगा।