भूख
भूख लगने के….
बाह्य कारण →
1. आहार-दर्शन → भोजन करने पर भी इच्छा।
2. उपयोग → ध्यान में लाने/सोचने से।
3. कोठा खाली होने से।
अंतरंग कारण →
असाता का उदय/ उदीरणा (तीव्र कर्मोंदय) से।
बाह्य कारणों से बचेंगे तो उदीरणा से भी बच सकते हैं।
वैराग्य/ संकल्प से जैसे उपवासी ग्रहणी भोजन बनाती है पर उदीरणा नहीं करती। असाता से भूख, साता से भोजन, दोनों साथ-साथ चलती हैं पर One at a time.
मुनि श्री प्रणम्यसागर जी
4 Responses
मुनि महाराज जी ने भूख लगने के ब़ाह्य एवं अंतरंग का उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है! अतः भूख के कारण समझना परम आवश्यक है ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है!
‘कोठा खाली होने से’ ; Yahan par ‘कोठा’ ka kya meaning hai, please ?
पेट।
Okay.