इन्द्रिय विजय
इन्द्रिय विजय का तरीका पूछने पर आचार्य श्री विद्यासागर जी ने कहा- “इन्द्रियों का काम मन से मत लेना। इन्द्रियों के संवेग को कम करने के लिये मन का वेग कम करना होगा और मन का वेग, विवेक से कम होगा।”
इन्द्रिय विजय का तरीका पूछने पर आचार्य श्री विद्यासागर जी ने कहा- “इन्द्रियों का काम मन से मत लेना। इन्द्रियों के संवेग को कम करने के लिये मन का वेग कम करना होगा और मन का वेग, विवेक से कम होगा।”
4 Responses
इन्द़िय विजय का उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है। अतः आवश्यक है कि मन का वेग कम करने के लिए विवेक का उपयोग करना परम आवश्यक है।
‘इन्द्रियों का काम मन से मत लेना’ । Is sentence ka kya meaning hai, please ?
आँखें देख रही हैं तो देखती रहें, उसमें मन लगाकर रस न लें।
Okay.