कटु-शब्द
यदि कोई कटु-शब्द कहे तो चिंतन करें →
1. ये शब्द मेरे ही तो हैं (कभी मैंने कहे होंगे)
2. कहने वाला मेरा ही कोई है (मित्र/ रिश्तेदार/ साधर्मी)
3. मेरे कर्म ही तो उदय में आकर मुझे फल दे रहे हैं।
बुदबुदायें → मदियम् , मदियम् , मदियम्
(मेरा है, मेरा है, मेरा ही तो है)
विद्वत विनोद शास्त्री – सांगानेर
2 Responses
विद्वत विनोद जी ने कटु शब्द का उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है। अतः जीवन का कल्याण करने के लिए कटु शब्द का प़योग करने के पहले चिंतन करना है आवश्यक है।
Samata rakhne ka bahut hi effective sutra hai !