कारण
घर साफ़ रखने के लिये पहले गंदगी लाने वाली खिड़कियाँ बंद, तब झाड़ू।
बाधक कारणों को पहले रोकें फिर साध्य पर ध्यान।
निर्यापक मुनि श्री वीरसागर जी
घर साफ़ रखने के लिये पहले गंदगी लाने वाली खिड़कियाँ बंद, तब झाड़ू।
बाधक कारणों को पहले रोकें फिर साध्य पर ध्यान।
निर्यापक मुनि श्री वीरसागर जी
5 Responses
मुनि श्री वीरसागर महाराज जी ने कारण का उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है। अतः जीवन में बाधक कारणों को रोकने का प़यास करना चाहिए ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है।
कारण पहले जानिए,
कारज करिए तब।
वरना मेहनत आपकी
व्यर्थ जाएगी सब।।
‘साधक’ पर ya ‘Saadhya’ par ध्यान ?
सही कहा है।
सुधार दिया।
आशीष।
Okay.