गिरना
यदि डूबते हुये को बचाने के लिये एक सीढ़ी नीचे उतरना पड़े तो उतरने में पाप नहीं लगेगा ।
(पर बचाने की प्रक्रिया में सीढ़ी से फिसलकर गर्त में मत चले जाना)
मुनि श्री सुधासागर जी
यदि डूबते हुये को बचाने के लिये एक सीढ़ी नीचे उतरना पड़े तो उतरने में पाप नहीं लगेगा ।
(पर बचाने की प्रक्रिया में सीढ़ी से फिसलकर गर्त में मत चले जाना)
मुनि श्री सुधासागर जी
One Response
यह कथन सत्य है कि किसी को गिरने से बचाने का प़यास पाप नहीं कह लायेगा बल्कि पुण्य की श्रेणी में आता है।अतः उचित होगा कि अपने चारित्र को गिरने से बचाने का प़यास करना चाहिए।आप यदि गिरने से नहीं बचते हो तो कम से कम दूसरों को गिराने का प़यास नहीं करना चाहिए, यह पाप की श्रेणी में आता है।