जीवन में पुरुष ही निर्ग्रन्थ मुनि होकर मोक्ष मार्ग पर चलकर तीर्थंकर बनने की पात्रता रखता है।
अतः मुनि श्री सुधासागर महाराज जी का कथन सत्य है कि भूतकाल में कुछ स्त्रियों जैसे नाम लगते हैं जैसे भानुमती का नाम बताया गया है, लेकिन यहां पर मति का मतलब बुद्धि है जिसकी भानु जैसी बुद्धि है। अतः स्पष्ट है कि वह नाम स्त्री का नहीं था।
6 Responses
जीवन में पुरुष ही निर्ग्रन्थ मुनि होकर मोक्ष मार्ग पर चलकर तीर्थंकर बनने की पात्रता रखता है।
अतः मुनि श्री सुधासागर महाराज जी का कथन सत्य है कि भूतकाल में कुछ स्त्रियों जैसे नाम लगते हैं जैसे भानुमती का नाम बताया गया है, लेकिन यहां पर मति का मतलब बुद्धि है जिसकी भानु जैसी बुद्धि है। अतः स्पष्ट है कि वह नाम स्त्री का नहीं था।
“Bhanu” ka kya meaning hai?
भानु = सूर्य
Item में भी लिख दिया है ।
Magar, “भानुमति” ka naam, to list me hai hi nahi?
महाराज जी ने किसी और source से लिया होगा ?
Okay.