देवों में सम्यग्दर्शन
देवों में सम्यग्दर्शन का निमित्त जिनबिम्ब-दर्शन नहीं है ।
कारण ?
(जो साक्षात भगवान को देखते रहते हैं, उनको बिम्ब इतना प्रभावित नहीं कर सकते)
भगवान का वैभव/महिमा देखकर सम्यग्दर्शन होता है, जब वे देखते हैं कि उनका मालिक इन्द्र भक्ति में नृत्य कर रहा है तब उनको आश्चर्य होता है, भगवान की ये कैसी महिमा !
आचार्य श्री विद्यासागर जी
One Response
उक्त कथन सत्य है कि देवों में सम्यग्दर्शन का निमित्त जिनबिंब दर्शन नहीं है, क्योंकि वह साक्षात भगवान को देखते रहते हैं बल्कि उनको जिनबिंब इतना प्रभावित नहीं कर सकते हैं। जबकि भगवान् का वैभव, महिमा देखकर ही सम्यग्दर्शन होता है। इसमें उनका मालिक इन्द़ जब भक्ति में नृत्य कर रहे हैं तो देवों को आश्चर्य होता है कि भगवान् की यह कितनी महिमा है।