द्वितियोपशम
प्रश्न :- द्वितियोपशम कितनी प्रकृतियों के उपशम से होता है ?
उत्तर :- 7 प्रकृतियों के उपशम से ।
क्योंकि द्वितियोपशम-सम्यग्दर्शन, क्षयोपशमिक-सम्यग्दर्शन से ही होता है और क्षयोपशमिक-सम्यग्दर्शन में सातों प्रकृतियां उपस्थित रहती हैं ।
इसलिये द्वितियोपशम-सम्यग्दर्शन के लिये सातों प्रकृतियों का उपशम करना होगा ।