धार्मिक क्रियायें
वृक्ष लगाना अच्छा है (धार्मिक क्रियायें),
पर उसकी छाया लेना (शांति/सुकून),
फल खाना (आत्मोन्नति),
संतति बढ़ाना (प्रभावना),
और भी अच्छा ।
आचार्य श्री वसुनंदी जी
वृक्ष लगाना अच्छा है (धार्मिक क्रियायें),
पर उसकी छाया लेना (शांति/सुकून),
फल खाना (आत्मोन्नति),
संतति बढ़ाना (प्रभावना),
और भी अच्छा ।
आचार्य श्री वसुनंदी जी
One Response
धार्मिक क़ियायें का मतलब अपने कर्म को काटना और पुण्य को प्राप्त होना होता है।
उपरोक्त कथन सत्य है कि वृक्ष लगाना अच्छा है यह धार्मिक क़ियायें होती है और उसकी छाया लेना यानी शान्ती और सकून मिलना होता है,फल खाना यानी आत्मोन्नति होता है, संतति बढाना यानी प़भावना और भी अच्छा होता है। अतः जीवन में धर्म क़ियायें मूल जड़ है जिससे ही वृक्ष लगाना होता है।