अभ्यास
एक बार बादलों ने हड़ताल कर दी ।
किसानों ने अपने अपने हल Pack कर दिये ।
एक किसान खेत जोतता रहा ।
बादलों ने पूछा – जब बरसात होनी ही नहीं है तो हल क्यों चला रहे हो ?
किसान – ताकि आदत बनी रहे ।
बादलों को भी चिंता हुई – कहीं हम बरसना न भूल जाय और वे बरस पड़़े ।
जिन्होंने हल Pack कर दिये थे, वे हाथ मलते रह गये ।
(डॉ. मनीष)
One Response
उपरोक्त कथन सत्य है कि जीवन में अभ्यास करते रहना परम आवश्यक है ताकि उचित परिणाम मिल सकते हैं। अतः उपरोक्त उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है। Practice makes man perfect.