प्रकृति का नियम है कि यदि खेत में “बीज” न डाले जाएँ तो कुदरत (Nature) उसे “घास-फूस” से भर देती है ।
उसी तरह से यदि दिमाग में “सकारात्मक-विचार” न भरे जाएँ तो “नकारात्मक-विचार” अपनी जगह बना ही लेते हैं ।
(शिल्पी)
Share this on...
One Response
यह कथन बिलकुल सही है – – – सकारात्मक विचार रखने चाहिए । यदि नकारात्मक विचार हों तो, उनकी दिशा बदल कर, सकारात्मक सोच की तरफ़ ले जाना चाहिए; तभी जीवन में, आनंद आयेगा ।
One Response
यह कथन बिलकुल सही है – – – सकारात्मक विचार रखने चाहिए । यदि नकारात्मक विचार हों तो, उनकी दिशा बदल कर, सकारात्मक सोच की तरफ़ ले जाना चाहिए; तभी जीवन में, आनंद आयेगा ।