भक्ति / तप
जिनको तप से डर लगता है वे कम से कम भक्ति करके अपने कल्याण की शुरुआत करें ।
फिर तप की क्या ज़रूरत ?
काढ़े से बुखार 7 दिन में उतरता है, उपवास से 3 दिन में ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
जिनको तप से डर लगता है वे कम से कम भक्ति करके अपने कल्याण की शुरुआत करें ।
फिर तप की क्या ज़रूरत ?
काढ़े से बुखार 7 दिन में उतरता है, उपवास से 3 दिन में ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
One Response
भक्ती—अर्हन्त आदि के गुणो में अनुराग रखना होता है।
तप—इच्छायों का निरोध करना होता है।तप के द्वारा कर्मो की निर्जरा होती है।
यह कथन सत्य है कि तप से ड़रता है लेकिन कम से कम भक्ति करके अपने कल्याण की शुरुआत करना आवश्यक है लेकिन तप की जरुरत इसलिये है कि बुखार में काढा पीने पर सात दिन लगते हैं लेकिन उपवास में सिर्फ तीन दिन लगते हैं।उपवास तप की श्रेणी में आता है।