भगवान महावीर का सिद्धांत
एक तरफ भगवान के दर्शन हों, दूसरी ओर चींटी की रक्षा तो पहले चींटी की ओर देखो ।
चींटी की ओर देखोगे तो भगवान बनोगे,
भगवान की ओर देखोगे तो (यदि चींटी मर गयी तो !) चींटी बनोगे ।
मुनि श्री सुधासागर जी
एक तरफ भगवान के दर्शन हों, दूसरी ओर चींटी की रक्षा तो पहले चींटी की ओर देखो ।
चींटी की ओर देखोगे तो भगवान बनोगे,
भगवान की ओर देखोगे तो (यदि चींटी मर गयी तो !) चींटी बनोगे ।
मुनि श्री सुधासागर जी
One Response
उपरोक्त कथन बिलकुल सत्य है – – – – – – – –
भगवान् श्री महावीर स्वामी ने अहिंसा परमोधमॅ का उपदेश दिया है। अतः जीव हिंसा से बचना चाहिए उसके बाद ही दशॅन के लिए जाना चाहिए। छोटे छोटे जीव पर दया के भाव होना चाहिए अन्यथा उनकी हिंसा से अगले भव में उसी रुप जन्म लेना पडेगा। अतः उचित होगा कि अहिंसा परमोधमॅ का उपदेश का पालन करना चाहिए तभी आपका कल्याण होगा।