संख्या का नियम
महिलायें प्राय: सब्जियों/ पदार्थों की गिनती का नियम लेती हैं पर अंत में जब उनके भोजन करने का नम्बर आता है तो कोई चीज 1चम्मच, कोई 2चम्मच रह जाती है, तो उनको भूखा रहना पड़ता है।
ऐसे नम्बर वाले नियम, रसना इन्द्रिय को नियंत्रित करने के लिये किये जाते हैं। थोड़े-थोड़े बचे कई पदार्थों को मिलाने पर वह एक पदार्थ ही गिनना चाहिये।
आर्यिका श्री विज्ञानमती माताजी
One Response
संख्या का नियम का मतलब जो पदार्थों का अस्तित्व कहा गया है, उनमें प़माण का वर्णन करने वाली संख्या से मत भेदों की गणना है। अतः उपरोक्त उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है कि
रसना इन्द़ियों को नियंत्रित करने के लिए संख्या का नियम किया जाता है ,पर थोड़े थोड़े पदार्थों को मिलाने पर एक ही पदार्थ गिनना चाहिए।