जिस पदार्थ को स्वयं जानते हैं, उस पदार्थ को भी गुरुजनों से पूछना चाहिए;
क्योंकि उनके द्वारा निश्चय को प्राप्त कराया हुआ पदार्थ परम सुख प्रदान करता है……………….. पद्मपुराण ।
(कल्पेश भाई)
Share this on...
4 Responses
स्वाध्याय का मतलब आत्महित की भावना से सत शास्त्र का वाचन करना, मनन करना या उपदेश देना । अतः उक्त कथन सत्य है कि जिस पदार्थ को स्वयं जानते हैं,उस पदार्थ को भी गुरुजनों से पूछना चाहिए क्योंकि उनके द्वारा निश्चय को प्राप्त कराया हुआ पदार्थ परम सुख प्रदान करता है।
4 Responses
स्वाध्याय का मतलब आत्महित की भावना से सत शास्त्र का वाचन करना, मनन करना या उपदेश देना । अतः उक्त कथन सत्य है कि जिस पदार्थ को स्वयं जानते हैं,उस पदार्थ को भी गुरुजनों से पूछना चाहिए क्योंकि उनके द्वारा निश्चय को प्राप्त कराया हुआ पदार्थ परम सुख प्रदान करता है।
“निश्चय को प्राप्त कराया हुआ पदार्थ” ka kya meaning hai?
ख़ुद अर्जित ज्ञान पर जब गुरु का confirmation मिल जाता है,
तब मन संशय रहित/ निश्चिंत हो जाता है ।
ऐसा मन आनंदित तो होगा न !
Okay.