उम्मीदों का दामन थामा है तो हौसलों का भी थामे रहना;
जब नाकामियाँ चरम-सीमा पर होतीं हैं,
तब कामयाबीयाँ बहुत करीब होतीं हैं ।
(मंजू)
Share this on...
One Response
हौसला का मतलब अपने आप में आत्मविश्वास होना। अतः उपरोक्त कथन सत्य है कि जब उम्मीदों का दामन थामते है तब अपने हौसलों को थाम के रखना आवश्यक है। इसमें जब नाकामियां चरम सीमा पर होती है तब कामायाबीयां बहुत करीब होती है। अतः जीवन में जब किसी लक्ष्य पर चलते हैं लेकिन उस पर कभी हार होती हैं तो निराश नहीं होना चाहिए बल्कि होंसले को बुलन्द रखना आवश्यक है ताकि जीवन में सफलता अवश्य मिलती है।
One Response
हौसला का मतलब अपने आप में आत्मविश्वास होना। अतः उपरोक्त कथन सत्य है कि जब उम्मीदों का दामन थामते है तब अपने हौसलों को थाम के रखना आवश्यक है। इसमें जब नाकामियां चरम सीमा पर होती है तब कामायाबीयां बहुत करीब होती है। अतः जीवन में जब किसी लक्ष्य पर चलते हैं लेकिन उस पर कभी हार होती हैं तो निराश नहीं होना चाहिए बल्कि होंसले को बुलन्द रखना आवश्यक है ताकि जीवन में सफलता अवश्य मिलती है।