संघर्ष
जंगल में हर रोज सुबह होने पर हिरण सोचता है कि मुझे शेर से ज्यादा तेज भागना है, नहीं तो शेर मुझे मार के खा जायेगा। और शेर हर सुबह उठ कर सोचता है कि मुझे हिरण से तेज भागना है, वरना मैं भूखा मर जाऊंगा।
आप शेर हो या हिरण, उससे कोई मतलब नहीं है। अगर आप को अच्छी ज़िंदगी जीनी है, तो हर रोज़ भागना पड़ेगा।
“संघर्ष के बिना कुछ नहीं मिलता है।”
(श्रीमति एकता – पुणे)
One Response
Suresh Chandra Jain
It is true that, everybody has to struggle to achieve their goals, for a happy life.