Forgive
बैरी को Forget करने से काम नहीं चलेगा क्योंकि बैरी को दुबारा देखने पर फिर से बैर-भाव Revive हो जाएगा।
सो Forget के साथ Forgive भी ज़रूरी है, वह भी Forever के लिये।
तब क्षमा करते ही वह बैरी रह ही नहीं जाएगा। ज्यादातर गलतियां अपनों से ही होती हैं और वे दुखदायी भी ज्यादा होती हैं। पर अपनों को बैरी बनाकर जी भी तो नहीं सकते।
नीरज जैन – लंदन (चिंतन)
One Response
Forgive का उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है। अतः जीवन में गलतीयां होती रहतीं हैं, उसके निवारण के लिए क्षमा का उपयोग करना परम आवश्यक है ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है।