Talent / Attitude
Talent का सीमित क्षेत्र है, प्रारम्भिक अवस्था में यह पहला दरवाजा खोलता है पर Ego आने का बहुत ख़तरा रहता है।
Attitude लगातार फायदेमंद रहता है, आगे के दरवाजे खोलता रहता है जैसे Australian Army में Elite Wings के लिये उन लोगों को चुना गया जो कभी न कभी फेल हुये थे, बाद में सफल हुये।
(डॉ.पी.एन.जैन)
One Response
Talent means knowledge, meaning of attitude is their aim of life. अतः उपरोक्त कथन सत्य है कि टेलेन्ट का सीमित क्षेत्र है, इससे प्रारम्भिक अवस्था में पहला दरवाजा खुलता है, लेकिन इसके बाद अहंकार आने का खतरा रहता है। जबकि एटीट्यूड लगातार फायदेमंद रहता है। अतः जीवन का एटीट्यूड ऐसा होना चाहिए ताकि जीवन के लक्ष्य मिलते रहें।