अनुभव
Experiences are like waves,
They come to you on shore of life;
Drag the sand from beneath your feet,
But each wave makes you stand on a new base.
अनुभव लहर की तरह होते हैं,
जीवन के तट पर वे आपके पास आते हैं;
आपके पैरों के नीचे से रेत खींच लेते हैं,
लेकिन प्रत्येक लहर आपको एक नए आधार पर खड़ा करती है ।
(सुरेश)
One Response
जीवन में अनुभव से अपने कार्य को करना चाहिए।
अतः उपरोक्त कथन सत्य है कि अनुभव लहर की तरह होते हैं,वह जीवन के तट पर आते हैं और आपके पैरों के नीचे से रेत खींच लेते हैं, लेकिन प़त्येक लहर आपको एक नये आधार पर खड़ा करती है। अतः जीवन में अनुभव को आधार मान कर चलना चाहिए ताकि उस अनुभव का जीवन में बहुत उपयोग होता रहेगा।