अभिमान
बड़े लोगों में प्राय: अभिमान देखा जाता है, फिर भी उनका वैभव/नाम कम क्यों नहीं होता ?
एक बार बड़ी कमाई (पुण्य) कर लेने पर छोटे छोटे नुकसानों का प्रभाव दिखता नहीं/ प्रभावित नहीं करता ।
मुनि श्री प्रणम्यसागर जी
बड़े लोगों में प्राय: अभिमान देखा जाता है, फिर भी उनका वैभव/नाम कम क्यों नहीं होता ?
एक बार बड़ी कमाई (पुण्य) कर लेने पर छोटे छोटे नुकसानों का प्रभाव दिखता नहीं/ प्रभावित नहीं करता ।
मुनि श्री प्रणम्यसागर जी
One Response
अभिमान का मतलब घमंड एवं अंहकार होता है। उपरोक्त कथन सत्य है कि बड़े लोगों में अभिमान देखा जाता है पर उनका वैभव और नाम कम क्यों नहीं होता है। वे अपने पुण्य से कमा लेता है, लेकिन इसके साथ पाप भी संचित होता है। अतः बड़ा आदमी कितना भी अभिमान करता है,उसका फल कर्मों के आधार पर मिलता है। जीवन में छोटा हो या बड़ा उसको अभिमान से बचना आवश्यक है ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है।