अहसान का मतलब उपकार मानना होता है।जब कोई किसी पर उपकार करता है तो उसको भी उपकार चुकाना आवश्यक होता है। अतः उपरोक्त कथन सत्य है कि अहसान मकान पर दोनों का था लेकिन उसको छत ने जता दिया और नींव में छुपा लिया। मकान पर नींव एवं छत का उपकार मानना चाहिए ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है।
One Response
अहसान का मतलब उपकार मानना होता है।जब कोई किसी पर उपकार करता है तो उसको भी उपकार चुकाना आवश्यक होता है। अतः उपरोक्त कथन सत्य है कि अहसान मकान पर दोनों का था लेकिन उसको छत ने जता दिया और नींव में छुपा लिया। मकान पर नींव एवं छत का उपकार मानना चाहिए ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है।