उत्तम सत्य धर्म
- चार ज्ञान के धारी भगवान भी केवलज्ञान तक मौन रखते हैं ।
क्यों ?
क्योंकि वो थोड़ा सा भी असत्य नहीं बोलना चाहते हैं । - जो जो दिख रहा है वो वो असत्य है, क्योंकि दिखने और देखने वाले दोनों ही पौदगलिक हैं ।
- यदि पीछी, कमंड़ल, दिगम्बरत्व से मोक्ष मिलता तो मोर, नारियल और तिर्यंच पहले मोक्ष चले जाते।
- सत्य ये है कि इन तीनों से युक्त मुनिराज जब सत्य को पा लेते हैं तब मोक्ष जाते हैं ।
- आज जो कर्म प्राय: हम कर रहे हैं वे सत्य नहीं हैं क्योंकि वे सब बंध के कारण हैं, सत्य तो कर्मों की निर्जरा है ।
मुनि श्री विश्रुतसागर जी
One Response
उपरोक्त उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है।