कमज़ोरियाँ
एक कम्पनी की Board Meeting में Director ने कम्पनी की Growth पर चर्चा ना करके, कम्पनी के Fail होने के कारणों पर चर्चा की।
कहा – बस इन कारणों से कम्पनी को बचा कर रखना है, Growth तो अपने आप होती रहेगी।
जीवन की Growth करनी है तो हमको कमज़ोरियों,बुराइयों पर नज़र रखनी होगी और उनसे बचना होगा।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
One Response
उपरोक्त कथन सत्य है कि एक कम्पनी ने अपने स्टाफ से पूछा कि कम्पनी को नुक्सान किस कारण हो रहा है, जिससे कम्पनी फायदे में रह सकती है।
अतः जीवन में अपनी कमजोरियां देखना चाहिए, जिससे जीवन में कुछ उपलब्धियां हो सकतीं हैं। मनुष्य के जीवन में बहुत कमजोरियाँ होती हैं, अतः उन कमजोरीयों को समाप्त कर सकते हैं ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है।