मानव गगन चुंबी अट्टालिकायें तो बना सकता है पर सूर्य के प्रकाश को पूरी तरह रोक नहीं सकता, वह ऊपर से प्रकाशित कर जायेगा।
हाँ ! पूर्ण लाभ लेना हो तो प्रकृति के पास जाना होगा – खुले मैदान, पहाड़, नदी/समुद्र किनारे या जंगलों में, सीमेंट के जंगलों में तो अवरोधित प्रकाश ही मिलेगा।
चिंतन
Share this on...
4 Responses
कृत्रिम का मतलब स्वयं के द्वारा बनाया गया है, जबकि अकृत्रिम का मतलब प़कृति के द्वारा बनाया गया है। उपरोक्त उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है। अतः जीवन में पूर्ण लाभ लेना है तो प़कृति के पास जाना परम आवश्यक है, चाहें खुले मैदान, पहाड़, नदियां, जंगल, सूर्य आदि ही आनंद वाले होते हैं।
4 Responses
कृत्रिम का मतलब स्वयं के द्वारा बनाया गया है, जबकि अकृत्रिम का मतलब प़कृति के द्वारा बनाया गया है। उपरोक्त उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है। अतः जीवन में पूर्ण लाभ लेना है तो प़कृति के पास जाना परम आवश्यक है, चाहें खुले मैदान, पहाड़, नदियां, जंगल, सूर्य आदि ही आनंद वाले होते हैं।
“अट्टालिकायें” ka kya meaning hai, please ?
High rise buildings/ sky scrapers.
Okay.