कुछ लोगों का सोच है कि ऐसे गुरु भी हमसे तो अच्छे हैं ।
पर तुलना किससे कर रहे हो ?
मानो कोई गुरु 2 बार खाने लगे तो क्या 3 बार खाने वाले गृहस्थ से अच्छा मानकर उसे सच्चा गुरु मान सकते हैं ।
क्या 4th Class के Topper से 5th Class के Failure को अच्छा मानें !!
मुनि श्री सुधासागर जी
Share this on...
One Response
जीवन में गुरुओं की अपने से तुलना नहीं करना चाहिए। गुरुओं में शिथिलता हों सकती हैं लेकिन तुलना नहीं करना चाहिए। अतः सच्चा गुरु वही है जो आगम अनुसार मार्ग दर्शन देते हैं एवं सभी को कल्याण का रास्ता बताते हैं।
One Response
जीवन में गुरुओं की अपने से तुलना नहीं करना चाहिए। गुरुओं में शिथिलता हों सकती हैं लेकिन तुलना नहीं करना चाहिए। अतः सच्चा गुरु वही है जो आगम अनुसार मार्ग दर्शन देते हैं एवं सभी को कल्याण का रास्ता बताते हैं।