अच्छा काम करने पर कैदियों को चंदन की लकड़ियाँ मिलीं ।
एक जलाकर खाना बनाने लगा ।
दूसरा घिसकर खुशबू लेता था ।
तीसरे ने सीढ़ी बनायी, जेल के बाहर हो गया ।
हम किस श्रेणी के हैं ?
चिंतन
Share this on...
One Response
जिसने लकड़ी को जलाया वह किसी मतलब का नहीं है। दूसरे ने खुशबु के लिए रखा वह किसी मतलब का नहीं है लेकिन पहले से अच्छा है। तीसरे ने सीढ़ी बनाई यह सबसे उत्तम काय॓ किया है जिसने ऊंचा उठाने का काम किया है इसके साथ उसमें खुशबु का भी आनंद आयेगा। तीसरे का काम उत्तम माना जायेगा।
One Response
जिसने लकड़ी को जलाया वह किसी मतलब का नहीं है। दूसरे ने खुशबु के लिए रखा वह किसी मतलब का नहीं है लेकिन पहले से अच्छा है। तीसरे ने सीढ़ी बनाई यह सबसे उत्तम काय॓ किया है जिसने ऊंचा उठाने का काम किया है इसके साथ उसमें खुशबु का भी आनंद आयेगा। तीसरे का काम उत्तम माना जायेगा।