तप
संसार की वेदना को मिटाने के लिए तप रूपी बाम को लगाना होगा।
कषाय (मायादि) के टेढ़ेपन को ताप से ही सीधा किया जा सकता है।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
संसार की वेदना को मिटाने के लिए तप रूपी बाम को लगाना होगा।
कषाय (मायादि) के टेढ़ेपन को ताप से ही सीधा किया जा सकता है।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
3 Responses
आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी का उपरोक्त कथन सत्य है कि संसार की वेदना को मिटाने के लिए तप रुपी बाम को लगाना होगा! कषाय के टेडेपन को तप से ही सीधा किया जा सकता है! अतः राग, द्वेष, मोह को मिटाने के लिए तप यानी साधना करना परम आवश्यक है ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है!
संसार कष्ट से मुक्ति का
केवल एक उपाय।
संसार को त्याग कर,
मन से उसको ध्याय।।
वेदना से वेदना को
काट सकते आप हो।
अपनाइए जीवन में,
तप रूपी ताप को।।