माला में धागा, मोती से ज्यादा महत्व रखता है, पर उसमें गठानें नहीं होना चाहिये वरना मोतीयों में बिंध नहीं पायेगा/ उनको बांधकर नहीं रख पायेगा ।
बिना ग्रंथियों तथा मज़बूत धागे में पिरोयी माला को पहनने को तो सब लालायित रहते हैं, पर खुद ग्रंथी रहित और मज़बूत बनना नहीं चाहते ।
Share this on...
One Response
यह कथन सत्य है कि माला में धागा, मोती से ज्यादा महत्व रखता है,पर उसमें गठानें नहीं होना चाहिए वरना मोतीयों में बिंध नहीं पायेगा। बिना ग़न्थियो तथा मजबूत धागे में पिरोयो माला को सभी लालयित रहते हैं लेकिन खुद ग़न्थियो रहित और मजबूत बनना नहीं चाहते हैं। अतः जीवन को ग़न्थियो रहित रखना चाहिए ताकि मजबूत हो सकते हैं और जीवन का कल्याण कर सकते हैं।
One Response
यह कथन सत्य है कि माला में धागा, मोती से ज्यादा महत्व रखता है,पर उसमें गठानें नहीं होना चाहिए वरना मोतीयों में बिंध नहीं पायेगा। बिना ग़न्थियो तथा मजबूत धागे में पिरोयो माला को सभी लालयित रहते हैं लेकिन खुद ग़न्थियो रहित और मजबूत बनना नहीं चाहते हैं। अतः जीवन को ग़न्थियो रहित रखना चाहिए ताकि मजबूत हो सकते हैं और जीवन का कल्याण कर सकते हैं।