यदि आपके पास 86400 रु. हों और उनमें से 10 रुपये खो जायें तो क्या आप बाकी रुपयों को फेंक दोगे ?
फिर 10 सैकिंड गुस्सा आने पर या किसी बात का बुरा लगने पर पूरा दिन (86400 सैकिंड) बर्बाद क्यों कर देते हो !
Share this on...
One Response
जीवन में नासमझी होने से जीवन को बर्बाद करना ही पड़ता है।
जो उदारण दिया गया है कि जरा सी बात पर गुस्सा करने पर अपने जीवन का दिन भर यानी 24 घन्टे तो बर्बाद कर ही देता है।
अतः जीवन में विवेक से ही कार्य करना चाहिए ताकि जीवन का एक क्षण भी खराब न हो सके।
जीवन में समय का मूल्य समझना चाहिए ताकि कल्याण हो सके।
One Response
जीवन में नासमझी होने से जीवन को बर्बाद करना ही पड़ता है।
जो उदारण दिया गया है कि जरा सी बात पर गुस्सा करने पर अपने जीवन का दिन भर यानी 24 घन्टे तो बर्बाद कर ही देता है।
अतः जीवन में विवेक से ही कार्य करना चाहिए ताकि जीवन का एक क्षण भी खराब न हो सके।
जीवन में समय का मूल्य समझना चाहिए ताकि कल्याण हो सके।