बदलाव
युवा ट्रेन में रो रहा था।
कारण ?
गलत ट्रेन में बैठ गया था।
ट्रेन बदल क्यों नहीं लेता ?
क्योंकि इस ट्रेन में सीट बहुत आरामदायक मिल गयी है।
हम सबकी भी यही स्थिति है –
जानते हैं कि हम गलत दिशा में जा रहे हैं/दु:खी भी हो रहे हैं पर दिशा बदलना नहीं चाहते हैं क्योंकि जीवन आराम से चल रहा है।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
One Response
उपरोक्त कथन सत्य है कि आजकल मनुष्य अपने जीवन का बदलाव नहीं करना चाहते हैं। कल के दिन मुनि श्री प़माण सागर का प़वचन में, बताया गया है, कि समुद्र से पूछा कि आपके पास सभी नदियों का पानी आता है, तब समुद्र ने बताया कि हमारा पानी सूर्य की वजह से ऊष्मा बनकर सभी जगत को शुद्ध पानी मिलता है। अतः जीवन में बदला नहीं लेना चाहिए बल्कि जीवन में बदलाव चाहिए ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है।